

WELCOME TO
AgriAgro
At Agri Agro Solutions Pvt. Ltd., We challenge you to not just dream the dream but too make it reality too and dream big
We provide ultimate solutions to farmers under one roof from sowing seeds to selling in the market. Our main motto is to make the farmer digital and bridge the gap between field and market so that the farmer get adequate profit and one of the major aspect is to abide young farmers from migration. We connect farmers directly with seed producing companies, with market, with agriculture equipment producing companies. We provide various other facilities such as Soil health card, Agronomist advice, Mandi update, Free Advance Farming Technique, Net house, Polyhouse, Crop collection centers, Dairy projects etc.
आइये मिलकर बनाएं , डिजिटल किसान
डिजिटल बनेगा किसान , उन्नति करेगा किसान

अभी तक गावं में सिर्फ बीज खाद दवाई की दुकान होती है लेकिन किसान अब एडवांस फार्मिंग करना चाहता है और नयी नयी तकनीक से खेती करना चाहता है व उन्नत फसलो की जानकारी फसलो में आने वाली बीमारी व पशुपालन में आने वाली समस्यों का समाधान चाहता है यह सुविधा उन्हें बीज खाद दवाई की दुकान पर नही मिल पाती है और न ही ऐसा कोई प्लेटफार्म है जहाँ पर एक ही जगह पर किसान को कृषि से सम्बंधित आने वाली समस्याओ का समाधान मिल सके इसलिए हम किसानो को अपने एग्री एग्रो जंक्शन व एग्री एग्रो एडवाइजर (किसान सलाहकार) व एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से किसानो को कृषि से संबन्धित सभी समस्याओ का एक ही प्लेटफार्म पर समाधान करा रहे है जैसे उन्हें सही मूल्य पर एग्री इनपुट उपलब्ध कराना ,उनकी फसल बेचने में मदद करना ,व सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर वह प्रोजेक्ट किसानो को शुरू कराना है जैसे-पालीहाउस,नेट हाउस, मछली पालन,डेरी प्रोजेक्ट,मधुमक्खी पालन,नर्सरी,पौधशाला,बागवानी व नयी-नयी कृषि टेक्नोलॉजी के बारे में किसानो को अवगत कराना है हम अपने app व कॉल सेन्टर के माध्यम से किसानो को फसलो व पशु पालन में आने वाली बीमारियाँ व समस्याओ का समाधान भी उपलब्ध करा रहे है एक ही जगह पर हम किसानो को सभी जानकरी उपलब्ध करा रहे है इसलिए हम हर शहर में एग्री एग्रो जंक्शन स्थपित करेंगे व छोटे कस्बो में फ्रैंचाइज़ी देंगे हमने किसानो की सहूलियत के लिए एक app बनाया है जहाँ हम किसानो को नयी नयी तकनीको के बारे में अवगत कराते है व उनकी समस्याओ का निस्तारण करते है व agri agro app पर ई-कॉमर्स के माध्यम से कृषि में काम आने वाली वस्तुए किसानो को कम रेट पर उपलब्ध कराते है आने वाले समय में हम Agri Agro App के माध्यम से किसानो को एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट ऋण व फसल बीमा बैंको के साथ अनुबंध करके यह सुविधाए भी उपलब्ध कराएँगे

Solutions For All Agriculture Industries
Solutions for farmer one place
Solutions for input dealers
Solution for institution and industrial buyer
.

MOHD HABIB KADIR
DIRECTOR CEO

BRAJ KISHOR
DIRECTOR